डाक टाइम्स कुशीनगर । जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज शासन के शासनादेश दिनांक 15 जून 2021 द्वारा दिनांक 02.05. 2021 को संपन्न सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के मतगणना के पश्चात कतिपय पदों का कोई नाम निर्देशन प्राप्त ना होने अथवा किसी भी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न ना हो पाने और निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात निधन या अन्य कारण से पद रिक्त हैं, उक्त कारणों से रिक्त पदों के मतदान दिनांक 12.06.2021 तथा दिनांक 14.06. 2021 को मतगणना की कार्यवाही की गई है। उक्त ग्राम पंचायतों के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्य को शपथ दिलाये जाने हेतु दिशा निर्देश एवं प्रथम बैठक के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही करने की समय सारणी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया है ।
1.ग्राम पंचायतों को संघटित करने की अधिसूचना- दिनांक 17.06.2021
2. ग्राम व ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण की कार्यवाही- दिनांक 18.06. 2021 से 19.06. 2021
3. नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक की तिथि- दिनांक 20.06. 2021
ग्राम पंचायत के संघटन एवं संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ दिलाए जाने तथा प्रथम बैठक उक्त निर्धारित समय सारणी के अनुसार कराया जाना है।
अतः समस्त संघटित ग्राम पंचायत के प्रधानों एवं सदस्यों को दिनांक 18.06. 2021 से 19.06. 2021तक संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी/ सहायक विकास अधिकारी को शपथ ग्रहण कराए जाने हेतु एतद् द्वारा नियुक्त किया जाता है ।शपथ ग्रहण कार्यक्रम संबंधित उप जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में किया जाएगा। संबंधित खंड विकास अधिकारी का उत्तर दायित्व होगा कि उपरोक्त कार्यवाही समय अंतर्गत कराया जाना सुनिश्चित की जाए।
What’s up to all, for the reason that I am really eager of reading this
website’s post to be updated regularly. It contains nice material.
Your mode of telling the whole thing in this post is really pleasant, every one
be capable of without difficulty be aware of it, Thanks a lot.
This is a topic which is near bring HD porn to the future my heart…
Best wishes! Where are your contact details though?
I blog quite often and I genuinely appreciate your content.
This great article has really peaked my interest.I’m going to tae a note of your site and keep checking for new
information about once per week. I opted in for your RSS feed
too.
My site … best ranked adult chat
Its not my first time too pay a visit this site, i am browsing this
site dailly and take plesasant inforjation from here all the time.
Also visit my blog think about MyFreeWebcam
No matter if some one searches for his vital thing, so he/she wishes to be available that in detail, so that thing is maintained over here.
Also visit my homepage – fake webcam