डाक टाइम्स कुशीनगर। विकासखंड व थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत रोंआरी पुल पर आज दिनाँक 22.06.2021 दिन मंगलवार को एक टेंपो पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव निवासी जहरूदीन पुत्र मुर्तुजा अपने टेंपो UP 53 BT 3910 पर आम लादकर बेचने के लिए जा रहा था कि रोंआरी पुल के समीप टेंपो पलट गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह देख राहगीरों ने मृतक के मोबाइल नंबर से उसके घर फोन किया परिजनों को सूचना मिलते ही वहां पहुंचे, उन्होंने शव और टेंपो को घर लाया तथा अपने रीति रिवाज के अनुसार शव को दफना दिया गया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रोंआरी पुल पर टेंपो पलटने से चालक की मौके पर हुई मौत, खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी का निवासी था चालक

Ahaa, its nice discussion concerning this piece of writing here at this webpage, I have read
all that, so at this time me also commenting here.