डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर। आज दिनांक 8 जुलाई 2021 दिन बृहस्पतिवार को खड्डा ब्लाक पर शांति पूर्वक ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए पर्चा दाखिला कराने को लेकर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है और ब्लॉक मुख्यालय के गेट से लेकर खण्ड विकास अधिकारी के ऑफिस तक पुलिस मुस्तैद है। जिसका निरीक्षण ASP कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह ने खड्डा ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष खड्डा रामकृष्ण यादव, एसआई पीके सिंह, एसआई रामाशंकर यादव सहित खड्डा पुलिस टीम मौजूद रहीं ।