कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की। बैठक में कोविड के आये मामले के संदर्भ में कांटेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा ली गई।
जिलाधिकारी ने जनपद में टीकाकरण की प्रगति की भी रिपोर्ट ली। शनिवार को एक महिला को दो टीके लगाए जाने की खबर पर उन्होंने एम ओ आई सी नेबुआ नौरंगिया, वैक्सीनेटर, से रिपोर्ट लिया। कल डॉक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी महिला के यहाँ निरीक्षण पर गए थे। उनके द्वारा दो टीके लगाए जाने का खंडन किया गया। महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है। ए0 ई0 एस0 और जे0 ई0 के संदर्भ में भी रिपोर्ट ली गई। ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन पाइप लाइन इसके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट ली गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता व स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।