डाक टाइम्स गोरखपुर*/जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा करतहरी टोला सेमरौना में सोमवार की रात करीब 12 बजे बेटे और बहू की पिटाई से बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों जेल भेज दिए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा करतहरी निवासी 80 वर्षीय राजाराम को सोमवार की रात करीब 11 बजे किसी बात को लेकर नाराज होकर उनके पुत्र सदल प्रसाद और उसकी पत्नी प्रभावती ने विवाद किया और उनकी पिटाई कर दी। राजाराम को गंभीर चोट आईं जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मृतक के दूसरे बेटे रामपलट ने पीपीगंज पुलिस को मंगलवार की सुबह दी। मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं रामपलट की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने सदल प्रसाद और उसकी पत्नी प्रभावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी सदल प्रसाद और उसकी पत्नी प्रभावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिह का कहना है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर कार्यवाई किया गया है।