ब्रेकिंग चौरी चौरा सीओ जगत राम कनौजिया व चौरी चौरा थाना अध्यक्ष दिलीप शुक्ला को मिली बड़ी कामयाबी देवीपुर से तेल तस्करों को किया रंगे हाथों गिरफ्तार, आपको बता दें कि मामला चौरी चौरा के देवीपुर से है ,जहां से सलेमपुर डिपो से आने वाली टैंकर रास्ते में रोक कर तेल निकाल कर माफियाओं द्वारा तेल की कालाबाजारी की जाती थी । जिससे राजस्व का नुकसान होता है, आज मुखबिर की सूचना पर शाम को ही गश्त लगा दी गयी,जिससे ट्रक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथी कई गैलन तेल भी बरामद हुए वही बातचीत में चौरी चौरा सीओ ने बताया की ऐसे तेल माफियाओं पर आगे भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सम्पादक
धीरज शुक्ल
❤️ You have unread messages from Molly (2)! Click Here: http://inx.lv/DoKo?h=8b03a8c57b1b7b7f843ff3b562aaf88a- ❤️
❤️ Alexandra liked you! Click Here: http://inx.lv/DBbu ❤️