विधानसभा चौरी चौरा के नगर पंचायत मुँडेरा बाजार वार्ड नंबर 11/9 चौरी चौरा मे शासन द्वारा पर्यटक विभाग के द्वारा पौराणिक मोती मन्दिर के सुन्दरी करण के लिए, चौरी चौरा की विधायक श्रीमती संगीता यादव प्रयास से मोती मंदिर का सुंदरीकरण किया जाएगा। ,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल हियुवा नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष उमाकांत जयसवाल पुजारी बाबा आदि उपस्थित रहे ।
सोनू चौरसिया