हरनही
गोरखपूर- कोतवाली बाँंसगाँव अंतर्गत पुलिस चौकी हरनही चौकी प्रभारी अभय पाण्डेय द्रारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान अभियान के तहत अनावश्यक रूप से बीना मास्क लगाए घूम रहे लोगो के साथ साथ बीना कागजात बीना हेलमेट के चला रहे दोपहिया वाहन का किया गया चालान चेकिंग अभियान पुलिस चौकी हरनही के भैंसा बाजार चौराहे पर चौकी प्रभारी अभय पाण्डेय के नेतृत्व मे अभियान चलाकर लोगो को मास्क लगाने आैर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया मास्क न लगाने पर कई लोगो का काटा गया चालान चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस चौकी हरनही चौकी प्रभारी अभय पाण्डेय सहित कांस्टेबल अशोक यादव,पिन्टू प्रसाद, विकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
योगेन्द्र नरायण मिश्रा
ब्यूरो प्रमुख गोरखपुर
जिला संवाददाता,