गोरखपुर – तहसील क्षेत्र के चकडिया में बरईपथ बंधे बाढ़ की भीषण विभीषिका से बचाने के लिए उपजिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर आज सोमवार को नायब तहसीलदार पिपराईच सुमित सिंह व हल्का आर आई प्रेम नारायण सिंह के नेतृत्व में कानूनगो व राजस्व टीम ने उपजिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर चकडिया में बरईपथ पर बने ततबंधो की स्थित व जल स्तर वृद्धि से उत्पन्न समस्याओ का पहुँचकर निरीक्षण कर लिया जयजा ।
नायब तहसीलदार सुमित सिंह द्वारा किया गया तटबंधों का निरीक्षण
